मुरारिया में जानेमाने प्रसिद्ध ढ़ोलक वादक बब्लू बाल्मीक का स्वर्गवास

मुरारिया, मुरारिया एक्सप्रेस न्यूज।


संगीत प्रेमी जानेमाने एक प्रसिद्ध ढ़ोलक वादक कलाकार बाल्मीक परिवार में जन्में बब्लू बाल्मीक का बुधवार को अपने निज निवास मुरारिया में निधन हो गया। बब्लू बाल्मीक विदिशा क्षेत्र में एक ढ़ोलक वादक के नाम से प्रसिद्ध कलाकार के रूप में जाने जाते थे, इनको संगीत से अटूट प्रेम था इन्होंने प्रदेश अंतर्गत अनेक संगीत समारोह आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया।


यह कई दिनों से केंशर बीमारी से पीड़ित थे पहले इनका इलाज चिरायु अस्पताल भोपाल में चल रहा था लेकिन कोरोना वायरस संक्रमित को लेकर लोकडॉउन के दौरान असमर्थ परिवार इनका समय पर उपचार नहीं करवा सका और क्षेत्र में एक प्रसिद्ध ढ़ोलक वादक कला का अंत हो गया। बब्लू बाल्मीक गरीबी रेखा के नीचे मजदूरी कर व समय समय पर ग्राम में सफाई का कार्य कर अपने परिवार का जीवन यापन करते थे अब इनका परिवार बेसहारा हो गया है। इस दुःखद समाचार को सुनते ही ग्रामवासियों सहित क्षेत्र के संगीत प्रेमियों व सामाज जनों में शोक छा गया। सभी ने लोकडॉउन व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शोक संवेदनाऐं व्यक्त कर श्रद्धाजंलि प्रेषित कीं।