Coronavirus in Indore : इंदौर में नगर निगम की कचरा गाड़ी अब राशन का आर्डर भी लेगी

इंदौर,मुरारिया एक्सप्रेस न्यूज।


Coronavirus in Indore संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में किराना सामान, राशन एवं दूध की होम डिलीवरी से संबंधित बैठक संपन्न हुई। बैठक में नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह, उपायुक्त संदीप सोनी एवं श्री रजनीश कसेरा , सांची दुग्ध संघ के संयुक्त संचालक द्विवेदी, आदि उपस्थित थे।


त्रिपाठी ने बताया कि, लोग घर में ही रहें एवं बाहर किसी भी दुकान पर भीड़ इकट्ठी न हो, इसके लिए प्रशासन होम डिलीवरी की सेवा शुरू कर रहा है। इसके तहत ऑर्डर देने पर सामान संबंधित के घर पहुंचाया जाएगा। शुरुआत में ज्यादा मांग होने के कारण 1 से 2 दिन का समय लग सकता है, जबकि बाद में कुछ घंटों में ही सामान घर पहुंचाया जा सकेगा।


संभागायुक्त ने बताया कि इस प्रक्रिया में नगर निगम की डोर टू डोर जाने वाली कचरा गाड़ी के द्वारा ऑर्डर लिया जाएगा। आमजन ऑर्डर देकर आवश्यकतानुसार राशन प्राप्त कर सकेंगे।